अलीगढ़, मई 27 -- शहर में धीमी गति से चल रहे विकास कार्य व्यापारी बोले जलभराव से कारोबार होता है प्रभावित फोटो..... अलीगढ़, संवाददाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला इकाई की बैठक रामघाट रोड स्थित एक होटल में हुई। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान पांच नए सदस्यों को पटका पहनाकर सम्मानित किया व प्रमाण पत्र दिया। कमल गुप्ता ने कहा कि नगर निगम की उदासीनता के कारण गत दिनों हुई शहर मैं बारिश के कारण शहर की मुख्य मार्गों पर जलभराव हुआ। जिसके कारण व्यापार में व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ। मो. नौशाद ने कहा कि कंपनी बाग चौराहे पर ई रिक्शा अधिक होने के कारण यातायात प्रभावित होता है। जिससे दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को समस्या होती है। पदाधिकारियों ने कहा कि सीएम ग्रिड योजना के तहत कराए जा रहे...