मोतिहारी, मई 10 -- शहर के हवाई अड्डा-बरियारपुर से दो स्कॉर्पियो की चोरी हो गई। मामले में वाहन मालिकों ने छतौनी थाना में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। मामले में पुलिस चोरों का पता लगाने में जुटी हुई है। छतौनी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है। घटनास्थल सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान की जा रही है। चोरी गई स्कॉर्पियो की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। बताया जाता है कि आधे घंटे के भीतर दोनों स्कॉर्पियो की चोरी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...