सीवान, जुलाई 24 -- सीवान। नगर थाना क्षेत्र के कोर्ट परिसर में मंगलवार की देर रात चोरों ने एक दुकान का शटर तोड़कर कीमती सामानों की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी दुकान का संचालन करने के बाद रात के 7.30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गए थे। सुबह करीब 4.30 बजे बगल के दुकानदारों द्वारा मोबाइल फोन के जरिए सुचना दी गयी कि दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। खबर मिलने के बाद हम अपनी दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का शटर तोड़कर इसमें रखा लैपटॉप एवं इलेक्ट्रॉनिक सामानों की चोरी कर ली गयी थी। परिसर में एक अन्य दुकान में भी चोरी होने की बात बतायी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...