शाहजहांपुर, दिसम्बर 17 -- शाहजहांपुर शहर में कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर निगम ने दिन में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी है। मंगलवार को दोपहर 1:30 से 2:30 बजे के बीच शहर के पांच प्रमुख स्थानों पर अलाव लगाए गए। इनमें रोडवेज बस स्टेशन, जिला अस्पताल अजीज़गंज, जज़ी कोर्ट क्षेत्र, डूडा नगर निगम कार्यालय और खिरनीबाग चौराहा निशात रोड शामिल हैं। इससे पहले शहर में दस स्थानों पर रात में अलाव जलाए जा रहे थे। नगरायुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि अलाव की यह व्यवस्था नागरिकों, विशेषकर बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए है। उन्होंने लोगों से अलाव के पास सुरक्षित रहने की सलाह दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...