बहराइच, जून 17 -- बहराइच शहर में दिन भर बिजली बेपटरी रही। सभी सब स्टेशन ओवरलोड चल रहे हैं। आधे से अधिक फीडरों में तकनीकी दुश्वारियां पैदा हो रही है। बड़ी हाट मोहल्ले में रात की तरह दिन में भी हर एक घंटे पर बिजली आती जाती रही। लोगों का बैठना दुश्वार हो गया। टेलर की दुकान चला रहे रहीस ने कहा कि दो घंटे भी बराबर काम नहीं कर मिल रहा है। दिन ऐसे ही कट जा रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...