भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर की सफाई व्यवस्था में किए गए बदलाव की झलक मंगलवार को विषहरी पूजा की वजह से पूरी तरह देखने को नहीं मिली। दिन भर शहर की सड़कों से कूड़े का उठाव होता रहा। मकसद था हर हाल में शहर को साफ रखना। सुबह 7 बजे से शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों में संबंधित जोन के प्रभारियों द्वारा कूड़े का उठाव शुरू कर दिया गया था जो दिन के करीब एक बजे तक चलता रहा। इसके बाद दूसरी पाली में डेढ़ बजे से केवल मुख्य सड़कों पर बने डंप प्वाइंट से कूड़े का उठाव किया गया। रात के वक्त कई इलाकों से विषहरी पूजा प्रतिमा विसर्जन होने की वजह से तीसरी पाली की सफाई व्यवस्था में कुछ बाधा आई, लेकिन सफाईकर्मियों ने वहां भी छोटी गाड़ियों से कूड़ा उठाव की कोशिश की। नगर निगम जोन 2 के स्वास्थ्य शाखा प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि विषहरी पूजा विस...