फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। स्मार्ट सिटी में मंगलवार रात तक अलग-अलग स्थानों पर तीन छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपियों ने डरा-धमका कर और झांसा देकर वारदात को अंजाम दिया। संबंधित थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला एसजीएम नगर थाना क्षेत्र का है। एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि उनकी 15 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है। साथ ही वह एक कंपनी में काम करते हैं। छह जून को उनकी 15 वर्षीय बेटी घर में अकेली थी। इस दौरान पड़ोस में रह रहा एक युवक घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ की किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके अलावा 31 जुलाई को भी आरोपी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। बेटी के बताने पर उनके होश उड़ गए और उन...