गुड़गांव, मई 20 -- गुरुग्राम। विवाद के चलते तीन एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण कार्य अटक गया है। शीतला माता मंदिर के साथ निर्माणाधीन एफओबी पर श्रीमाता शीतला श्राइन बोर्ड ने ऐतराज जताया है तो दो एफओबी के निर्माण के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने मंजूरी नहीं दी है। जीएमडीए ने पिछले साल 22 नवंबर को एक कंपनी को चार एफओबी तैयार करने का काम आवंटित किया है। करीब 16 करोड़ रुपये में इस कंपनी को 18 महीने के अंदर इन एफओबी को तैयार करना है। इस कंपनी ने पिछले महीने शीतला माता रोड पर शीतला माता मंदिर के समीप एफओबी का निर्माण कार्य शुरू करवाया, लेकिन श्रीशीतला माता श्राइन बोर्ड ने ऐतराज जता दिया। ऐसे में इस एफओबी का निर्माण कार्य अधर में अटक गया है। इस एफओबी के निर्माण के लिए बिजली खंभों को स्थानांतरित करवाया गया था। पांच पेड़ों ...