नवादा, दिसम्बर 9 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने सोमवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न शहरी विकास परियोजनाओं की विस्तृत प्रगति समीक्षा की। योजना का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं का विस्तार, प्रमुख स्थलों का सौंदर्यीकरण, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित नगरीय वातावरण का निर्माण तथा सार्वजनिक स्थलों की उपयोगिता बढ़ाना है। बैठक में बुडको के परियोजना निदेशक अभिषेक कुमार ने अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में स्वीकृत चार महत्त्वपूर्ण परियोजनाएं अम्बेडकर पार्क का विकास, जेपी चौक का विकास, पटेल चौक का विकास तथा भगत सिंह चौक का नवीनीकरण पूर्ण रूप से संपन्न कर ली गई हैं। इन चारों परियोजनाओं पर कुल 68,06,997 की स्वीकृत राशि व्यय कर कार्य पूर्ण किया गया है...