मेरठ, नवम्बर 28 -- शहर में गुरुवार को ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह धराशायी रही। माल रोड, दिल्ली रोड से लेकर गढ़ रोड तक लंबा जाम लगने से कर्मचारी, स्कूली बच्चे और आम राहगीर घंटों फंसे रहे। शहर के व्यस्त मार्गों पर वाहन रेंगते रहे। अचानक बढ़े वाहनों का दबाव और कई स्थानों पर चल रहा सड़क निर्माण कार्य जाम की बड़ी वजह बना। दिल्ली रोड, सोतीखाना और हापुड़ अड्डा चौराहे पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब रही, जहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। माल रोड पर भी भीड़ के चलते शोर बढ़ गया, लेकिन ट्रैफिक आगे नहीं बढ़ सका। गढ़ रोड पर मेडिकल कॉलेज के पास तो दोपहिया वाहनों के निकलने की जगह नहीं बची। कई स्कूल वैन जाम में फंस गईं, जिससे बच्चे परेशान रहे। सर्राफा बाजार और लालकुर्ती के अंदरूनी मार्गों पर भी वाहन दबाव बढ़ने से स्थिति और बिगड़ गई। कई चालक गलत दिशा में वाहन...