पूर्णिया, अगस्त 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया समेत पूरे सीमांचल में आज वर्षा के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान इंडेक्स ऐसा ही बता रहा है। इधर सोमवार को दिन भर हल्की बूंदाबांदी के बीच कई स्थानों पर झमाझम बारिश हुई। शहर में 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जिसके कारण आद्रता बढ़ी रही। दिनभर उमस भरी गर्मी का माहौल रहा। सोमवार को पूर्णिया का अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस रहा। बताया गया कि समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, शाहजहाँपुर, लखनऊ, गोरखपुर, दरभंगा, जलपाईगुडी से होकर पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर अरुणाचल प्रदेश तक पहुँच गई है। उत्तर-पूर्व असम के ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बना रहा है। दूसरी और उत्तरी पाकिस्तान और आसपास...