सीवान, जून 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में नए नाले हो या पुराने, सभी नालों का बुरा हाल है। जर्जर व अर्द्धनिर्मित नाले हो या फिर नए नाले, इनमें से अधिकतर नाले जाम होने से ओवरफ्लो हो रहे हैं। इस स्थिति में नाला का गंदा पानी सड़क पर ही खुले आम बहता रहता है। शहर के पुराना किला अंसारी मोहल्ला, मेहिया कुम्हार टोली चूड़ी मंडी, नई बस्ती-महादेवा, डीएवी मोड़ से शांति वट वृक्ष, आनंद नगर, निराला नगर, एमएम कॉलोनी व सिसवन ढाला ऐसे कुछ इलाके हैं, जहां सालों भर यह नजारा बड़ी आसानी से दिख जाता है। मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराने से बढ़ी परेशानी लोग बताते हैं कि नाला निर्माण में मानक के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराने व योजना में पारदर्शिता की कमी से 50 साल पुराना नाला हो या फिर हाल के दिनों में बन रहा नाला, या तो बेकार पड़ा है, या फिर ...