धनबाद, जून 4 -- धनबाद। मैथन में मंगलवार को शहरी जलापूर्ति योजना की बिजली कटौती का असर बुधवार को शहर में जलापूर्ति पर पड़ा। इस प्रचंड गर्मी में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंचा। 19 में सिर्फ चार जलमीनारों से जलापूर्ति की गई। बाकी 15 जलमीनार क्षेत्र के लोगों को पानी के लिए पूरे दिन परेशान होते रहना पड़ा। बता दें कि लगभग 3.5 करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया को लेकर डीवीसी ने मैथन इंटक वेल की बिजली सुबह 10.30 बजे से रात 8 बजे तक काट दी थी। दिन भर बिजली नहीं रहने के कारण मैथन का पानी धनबाद नहीं पहुंच सका था। इसका असर बुधवार को जलापूर्ति पर पड़ा। धनसार, मटकुरिया, हीरापुर और पीएमसीएच को छोड़कर शहर में कहीं जलापूर्ति नहीं हुई। स्थिति यह थी कि पानी के लिए लोग परेशान होते रहे। कई क्षेत्रों में लोग पीने के लिए पानी खरीदते दिखे। उन लोगों को ज्यादा परेशानी...