फरीदाबाद, जनवरी 8 -- फरीदाबाद। शहर में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सिंचाई विभाग की ओर से बेहतर जल निकासी और सिंचाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी की गई है। इसके तहत विभिन्न ड्रेनों और नालों पर पुल आदि संरचनाओं को नए सिरे से डिजाइन किया जाएगा, जिससे बरसात में काफी राहत मिलने की उम्मीद है। अरावली की पहाड़ियों से निकल कर यमुना तक जा रहे बुढ़िया नाले से जुड़े अधिकांश नालों में जल निकासी की क्षमता अभी काफी कम है। इन नालों में कई स्थानों पर सिल्ट जमा है, कचरा फंसने और जर्जर अवस्था में होने के कारण पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है। बरसात के दौरान आसपास के गांवों और खेतों में जलभराव की समस्या बढ़ जाती है, जिसे देखते हुए सिंचाई विभाग ने बुढिया नाला ड्रेन, गौंची मेन ड्रेन, पृथला लिंक ड्रेन, हसनपुर खेड़ा लिंक ड्र...