सीवान, सितम्बर 22 -- सीवान। शहर में तेज बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। खासकर सिसवन ढाला, बस स्टैंड और गांधी चौक के आसपास सड़कें पानी से भर गई। लोग घंटों ट्रैफिक जाम में फंसे रहे। प्रशासन ने पानी निकालने के लिए पंप और जेसीबी लगाई, लेकिन नालियों की सफाई न होने से स्थिति नहीं सुधरी। स्थानीय लोगों ने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में यही समस्या दोहराई जाती है। शहरवासियों ने प्रशासन से जल निकासी के स्थायी उपाय की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...