हाथरस, सितम्बर 18 -- शहर में जयंत व मासूम शर्मा की एंट्री के जाम -(A) संगीत सम्मेलन में शिकरत करने पहुंचे जयंत चौधरी,मासूम शर्मा व एडी जाट रॉक स्टार की एंट्री के बाद शहर के विभिन्न बाजारों में जाम ही जाम संगीत सम्मेलन में केंद्रीय राज्य मंत्री व रॉक स्टार मासूम शर्मा के शहर में आगवन की जानकारी लगते ही हजारों की संख्या में लोग उनकी एक झलक पाने के लिए मेले के लिए प्रस्थान कर गए। इस दौरान शहर के प्रमुख मार्गों पर वाहनों की अधिकता हो जाने की वजह से जाम की स्थिति बन गई। मेले को जाने वाला मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। पुलिस ने बमुश्किल वाहनों का आवागमन शुरु कराया। संगीत सम्मेलन का अपना ही क्रेज लोगों के मध्य है,बुधवार को संगीत सम्मेलन में रॉक स्टार मासूम शर्मा और जयंत चौधरी सहित एडी जाट आने की भनक जैसे ही लोगों को लगी। शाम होते ही मेला परिसर में प...