रिषिकेष, जून 22 -- शहर में रविवार को एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया। सुबह अचानक झमाझम बारिश से सड़कें पानी से लबालब हो गईं। बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने स्थानीय लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत दी। अन्य दिनों के मुकाबले पर्यटन स्थलों पर भी खुशनुमा मौसम का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की ज्यादा भीड़भाड़ नजर आई। रविवार सुबह से ही आसमान काले बादलों से घिरा रहा था। 11 बजे बाद अचानक रिझमिम बारिश की शुरूआत हुई, जो कि देखते ही देखते झमाझम में बारिश में तब्दील हो गई। बारिश से बचने के लिए किसी ने छाते, तो किसी ने बरसाती का सहारा लिया। चारधाम ट्रांजिट केंद्र में कुछ महिलाएं हाथ में ली प्लास्टिक के कवर को ही छाते के रूप में इस्तेमाल कर बारिश से बचने की कोशिश करतीं नजर आई। आधे घंटे हुई बारिश से नगर क्षेत्र मुख्य मार्ग पर कोयलघाटी, पुरानी चुंगी, तिलक रोड तिराह...