भागलपुर, जुलाई 20 -- भागलपुर। शहर में रविवार तड़के सुबह हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में भीषण जलजमाव की स्थिति बनी। वहीं बीते दिनों शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में 64वें रैंकिंग और रविवार को शहर में बनी जलजमाव की स्थिति को लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब आलोचना हुई। इधर शहर के भोलानाथ पुल और बौंसी पुल सहित बौंसी पुल के नीचे लगे जलजमाव की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इधर अलीगंज स्थित वार्ड संख्या 39 के आधा दर्जन मोहल्लों में हुए जलजमाव की वजह से नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया। सुबह के वक्त खलीफाबाग चौक और वेरायटी चौक सहित लोहापट्टी, मिरजानहाट शीलता स्थान चौक पर भी लोगों को जलजमाव की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...