गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। स्वच्छ जल, स्वच्छ मन परियोजना का आयोजन 23 फरवरी को सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज और निरंकारी राजपिता रमित की ओर से शुरू होगा। गुरुग्राम की संयोजक बहन निर्मल मनचंदा ने बताया कि गुरुग्राम में 6 जलाशयों पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अंतर्गत गांव झाड़सा का तालाब सेक्टर-47, गांव रामपुरा का तालाब सेक्टर-82 ए, गांव गाडौली खुर्द का तालाब सेक्टर-37 बी, गांव भोड़ा खुर्द का तालाब जयपुर हाईवे, दमदमा झील सोहना रोड, सुल्तानपुर झील फर्रुखनगर रोड को साफ किया जाएगा। यहां सभी स्वयंसेवको द्वारा पूरे उत्साह के साथ सफाई की जाएगी। संत निरंकारी मण्डल के सचिव जोगिन्दर सुखीजा ने बताया कि 'स्वच्छ जल, स्वच्छ मन के आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेते हुए यह परियोजना समूचे भारतवर्ष के लगभग 1500 से भी अधिक स्थानों के 900 श...