भागलपुर, सितम्बर 2 -- कहलगांव नगर पंचायत में सोमवार को नगर अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में सशक्त स्थायी समिति की बैठक हुई। बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा निर्णय लिए गए। जिसमें निर्णय लिया गया कि नगर पंचायत के संविदा सफाई कर्मी को श्रम संसाधन विभाग के द्वारा बढ़ाए गए मिनिमम वेज मजदूरी को एक अप्रैल 2025 से लागू कर भुगतान किया जाएगा। अकुशल को 424 रुपये और अर्ध कुशल को 440 तथा कुशल मजदूर को 536 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा। जिसका निर्णय लिया गया। अनुमंडल पुलिस कार्यालय, अनुमंडल अस्पताल, एसएसवी कॉलेज खेल मैदान, प्रखंड कार्यालय, गांगुली पार्क तथा गंगा घाट किनारे बैठने के लिए सीमेंटेड बेंच लगाने का निर्णय लिया गया। शहर में छह जगह नए वाटर एटीएम और पुराने दो जगह पर मरम्मत कर लगाने की स्वीकृति दी गई। शहर में पांच जगह पर डिजिटल डिसप्ले लगाने ...