लखनऊ, जून 3 -- शहर में मंगलवार को चौतरफा जाम की स्थिति बनी रही। कई स्थानों पर तो कुछ पल के लिए ट्रैफिक ठहर गया। ट्रैफिक पुलिस को वाहनों को निकालने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही। बड़ा मंगल पर शहर भर में भंडारों का आयोजन किया गया। इसको देखते हुए 14 मार्गों पर रूट डायवर्ट किया गया था। उधर, सड़कों किनारे स्टाल लगा कर चलाए जा रहे भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने वाले अपने वाहन को सड़क पर ही पार्क कर दे रहे थे। दोपहर में भंडारों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी, जिसके चलते भारी संख्या में वाहन सड़क किनारे खड़े होने लगे। इस दौरान उधर से गुजर रहे अन्य वाहनों की रफ्तार थमने लगी। जब वाहनों का दबाव बना तो जाम की स्थिति बनने लगी। हनुमंत धाम मंदिर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ और सुभाष चौक के पास लगे भंडारे के कारण परिवर्तन चौक, शह...