रामपुर, अप्रैल 7 -- शहर में आज बिजली घरों पर काम के चलते चार घंटे सप्लाई बंद रहेगी। जिससे लोगों को गर्मी में पानी सहित अनेको समस्याओं का सामना पड़ेगा। विद्युत उपकेंद्र शाहबाद गेट 11 केवी लाईन के तार बदलने एवं लंबे स्पेन में पोल लगाने का कार्य होगा। जिस कारण 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक हाथी खाना, केले वाला तालाब, जीना इनायत खान,जैन मन्दिर, झण्डा, बाजार नसरुल्ला खान, कूंचा नक्कालन, झण्डा, मोहसिन-ए-आजम कॉलोनी,एकता विहार कॉलोनी आदि की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...