आजमगढ़, अगस्त 17 -- आजमढ़, संवाददाता। चेहल्लुम के अवसर पर शुक्रवार की देर शाम को नगर में चार अखाड़ों के जुलूस निकले। शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए रात में जुलूस कर्बला मैदान पहुंचा। यहां पर चारों अखाड़ों के बीच जमकर मुकाबला हुआ। इस दौरान लोगों ने एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनाम दिखाए। बाज बहादुर स्थित कोट अखाड़े के मैदान से चेहल्लुम का जुलूस शुक्रवार की देर शाम को निकाला। वहीं, पहाड़पुर का भी जुलूस अपने निर्धारित स्थान से निकला। कोट अखाड़े का जुलूस बाज बहादुर से निकलकर टेढ़िया मस्जिद होते हुए कोट के राजा का किला से वापस कोट चौराहा होते हुए तकिया पहुंचा। तकिया पर कोट किला और पहाड़पुर अखाड़ा दोनों एक साथ पुरानी कोतवाली होते हुए कर्बला मैदान पहुंचा। जबकि जामा मस्जिद, कुंडीगढ़ के अखाड़े पुरानी सब्जी मंडी, चौक, तकिया होते हुए कर्बला मैदान पहुंचा। कर्...