भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को शहरी क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तिलकामांझी, जोगसर, कोतवाली, इशाकचक, जीरोमाइल, तातारपुर, मोजाहिदपुर और बबरगंज इलाके में थानेदार खुद वाहन चेकिंग को सड़क पर निकले। कई वाहनों को रोककर उनकी जांच हुई। दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों की डिक्की की जांच हुई। इसके साथ ही पुलिस ने सरस्वती पूजा को लेकर शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। कोतवाली, जोगसर, नाथनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में निकले फ्लैग मार्च में वरीय अधिकारी भी शामिल हुए। पूजा को देखते हुए ही कई थानों के परिसर में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...