गुमला, नवम्बर 12 -- गुमला, संवाददाता। गुमला सीओ और नगर परिषद प्रशासक के नेतृत्व में बुधवार को गुमला शहरी क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य मुख्य सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाकर आम लोगों के लिए सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करना था।यह अभियान पालकोट रोड, थाना रोड, लोहरदगा रोड, मेन रोड और सिसई रोड में चलाया गया। इस दौरान फुटपाथ पर सामान फैलाकर दुकान चलाने वालों तथा अपनी दुकान की सीमा से बाहर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की गई। कई दुकानदारों से मौके पर जुर्माना वसूला गया और अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटाया गया।साथ ही जिन दुकानदारों के पास डस्टबिन नहीं थे या जो प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री का उपयोग कर रहे थे, उनसे भी आर्थिक दंड लिया गया। टीम ने शहर में पाए गए कंस्ट्रक्शन एवं डिमोलिशन वेस्ट...