कौशाम्बी, अगस्त 19 -- जिला प्रशासन लगातार चेतावनी दे रहा था कि सड़क की पटरी व नाला से लोग अपना कब्जा हटा लें, लेकिन कोई सुन नहीं रहा था। मंगलवार को अधिकारियों की मौजूदगी में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला तो खलबली मच गई। ठेला, फल आदि की दुकानों को हटवाया गया। बुधवार को वृहद अभियान चलेगा। जिला मुख्यालय के चौराहे पर ई-रिक्शा, ठेला व अन्य दुकानों की वजह से जाम की स्थिति रहती थी। लोग अपनी दुकान का आधा सामान सड़क पर रखते थे। इससे राहगीरों को परेशानी होती थी। मंगलवार को कर्मचारियों की टीम चौराहे पर पहुंच गई और अतिक्रमण हटवाया। करारी, ओसा, बाजार रोड पर भी अभियान चलाया गया। अध्यक्ष के पास पहुंचकर लगाई गुहार कार्रवाई शुरू होते लोग सीधे नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र फौजी के पास पहुंचने लगे। लोगों का कहना है कि रोजी का एकमात्र साधन है, यही नहीं रहा तो वह ...