मोतिहारी, मई 16 -- मोतिहारी,नप्रि। नगर निगम की ओर से गुरुवार को शहर में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के नर्दिेश पर अतक्रिमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान मीना बाजार चौक से मधुवन छावनी चौक व मोतीझील पुल होते हुए गायत्री मंदिर तक ड्राईव चलाया गया। जिसमें 12 दुकानदारों से 5400 रुपये जुर्माना की राशि वसूल की गयी। साथ ही सड़क के किनारे अस्थायी दुकान नहीं लगाने को लेकर चेतावनी दी गयी। अन्यथा नगरपालिका अधिनियम 2007 के प्रावधानो के तहत कार्रवाई होगी। इस अभियान में टैक्स दारोगा अरूण कुमार मश्रिा, प्रफुल चन्द्र सहायक , अवधेश कुमार ठाकुर विधि सहायक , कार्यालय के सभी सशस्त्र बल उपस्थित थे। शहर में सड़को पर बढ़ती अस्थायी दुकानदारों द्वारा अतक्रिमण करना आम बात हो गयी है। कई बार इन दुकानदारों को आर्थिक दण्ड के साथ इनके द्वारा किये अतक्रिमण को खाली कराया गया...