कोडरमा, अक्टूबर 10 -- झुमरी तिलैया, कोडरमा। एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा गुरुवार को शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह अभियान झुमरी तिलैया झंडा चौक से पूर्णिमा टॉकिज व स्टेशन रोड से तिलैया थाना तक चलाया गया। इस दौरान अपने निर्धारित स्थल से बाहर लगाने वाले ठेला पर जुर्माना लगाया गया। साथ हीं कई छोटी गुमटियों को जब्त भी किया गया। एसडीओ ने बताया कि शहर में लगने वाले जाम से छुटकारा पाने के लिए इस तरह का अभियान समय-समय पर चलाया जायेगा। इसके अलावे शहर में धड़ल्ले से बिना लाइसेंस व नाबालिग द्वारा टोटो संचालन पर भी कार्रवाई की जायेगी। वहीं सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने बताया कि थाना के समीप लगने वाले सभी अस्थायी दुकानों व ठेले को नगर परिषद द्वारा पीडब्ल्यूडी के पास चिन्हित किये गये स्थल पर कल यानी शुक्रवार से लगाने का अल...