दरभंगा, अक्टूबर 6 -- दरभंगा। नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक से 15 दिनों से लापता 13 वर्षीय आदित्य कुमार को पुलिस अब तक नहीं खोज पाई है। परिजन दरभंगा के डीएम व एसएसपी सहित तमाम वरीय पदाधिकारियों के पास गुहार लगाकर थक चुके हैं। इससे परेशान परिजनों ने रविवार को दरभंगा टावर चौक पर धरना दिया। आक्रोशित परिजनों ने कहा कि अगर तीन दिनों के भीतर लापता आदित्य नहीं मिला तो पुलिस के खिलाफ आंदोलन को तेज किया जायेगा। धरने में शामिल दरभंगा महानगर युवा राजद अध्यक्ष राकेश नायक ने कहा कि आदित्य के 15 दिनों बाद भी नहीं मिलने से पूरा परिवार सदमे में है। मां की आंखें सूख गई हैं। वह ठीक से बात भी नहीं कर पर रही है। परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे को पुलिस नहीं खोज रही बल्कि पुलिस हम लोगों को ही कहती है कि कोई जानकारी मिले तो सूचना दीजियेगा। हम लोग एसएसपी से मिल...