लोहरदगा, जुलाई 31 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा शहरी क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक जंगली हाथी अचानक रिहायशी क्षेत्र में घुस आया। हाथी ने न्यू रोड, मुख्य पथ, व अन्य व्यस्त इलाकों में घंटों तक भ्रमण किया। इसे देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी लोग हाथी को नगर से बाहर खदेड़ने में जुटे रहे। जंगली हाथी के शहर में प्रवेश की खबर से दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। लोग उसको नगर से बाहर का रास्ता दिखाने में जुटे रहे। वहीं उत्साही युवा सेल्फ़ी और रील बनाने में। वहीं नगर में हाथी के विचरण की सूचना के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा उसे बाहर निकालने का प्रयास नही किया गया। बाद में हाथी खुद किस्को प्रखण्ड का राह पकड़ कर निकल गया। वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जंगली जानवरों से दूरी बनाए रखें और भीड़ न लगाएं। वन विभ...