रांची, सितम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। हर तरफ खुशी का माहौल। हाथों में मजहबी परचम और जुबां पर नारा-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर, नारा-ए-रिसालत या रसूलल्लाह। फिजा में महकती गुलाब और इत्र की खुशबू। नात पाक का नजराना पेश करती तालिबे इल्म की टोलियां। नबी की शान में तकरीर करते ओलेमा। मौका था पैगंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैह वसल्लम का यौमें पैदाइश मनाने का। सुन्नी बरेलवी सेंट्रल कमेटी के ओलेमा की कयादत में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर में जुलूस ए मोहम्मदी निकला। मदरसा, मस्जिदों और मुहल्लों से जुलूस दिन के डेढ़ बजे निकला। सौ से ज्यादा मदरसा, मस्जिदें और मुहल्ले से जुलूस कर्बला चौक के पास दोपहर तीन बजे जमा हुआ। जुलूस में शामिल आशिकान ए रसूल सरकार की आमद मरहबा, रसूल की आमद मरहबा का नारा लगा रहे थे। यहां से सभी जुलूस एक साथ चर्च र...