बरेली, जून 2 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में लागू फेसलेस वर्टिकल व्यवस्था के तहत अभी तक केवल एक हेल्पडेस्क के दो नंबरों पर ही ढाई लाख उपभोक्ता किसी प्रकार की शिकायत कर सकते थे। आंधी, बारिश समेत कोई फॉल्ट हो जाने पर अधिकांश दोनों नंबर व्यस्त बताते थे। इससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा था। कई लोगों ने इसकी शिकायत मुख्य अभियंता वितरण व अधीक्षण अभियंता नगरीय से शिकायत की थी। उपभोक्ताओं की समस्याओं का संज्ञान लेते हुए शहर में तीन और हेल्पडेस्क खोल दी गई है। सोमवार को इन हेल्पडेस्क का विधिवत शुभारंभ होगा। अब हरुनगला की समस्या के लिए उपभोक्ता हरुनगला हेल्पडेस्क के नंबर 94122 95886, राजेंद्र नगर क्षेत्र की समस्या के लिए वहां बने हेल्पडेस्क के नंबर 9412295887 व किला उपकेंद्र में बनाई गई हेल्पडेस्क के नंबर 9412295889 पर फोन कर शिकायत कर सकेंगे...