बदायूं, जनवरी 21 -- बदायूं, संवाददाता। जिले में सड़कों पर चलने वाले लोग पुलियां, गड्ढों ओर नालों से सुरक्षित नहीं हैं। चाहे वह पैदल चलने वाले हों या फिर वाहनों से चलने वाले लोगों हों हादसों का डर हर व्यक्ति को बना रहता है। मार्ग किनारे जिला मुख्यालय पर अफसरों की नाक तले बड़े-बड़े नाले खुले हुए हैं। नोएडा की तरह बदायूं में भी कब कोई बड़ा हादसा हो जाये, कहा नहीं जा जा सकता। यहां खुले नाले में पिछले दिनों ही बड़ा हादसा होने से बचा है इसके बाद भी नगर पालिका ने सबक नहीं लिया है। हाईवे पर पुलिया के समीप गड्ढा खोदा पर दीवार नहीं बनाई। संकेतक लगना तो दूर की बात है। यहां कोहरे में कब कौन सा वाहन गड्ढे गड्ढे में चला जाये कहा नहीं जा सकता। बदायूं शहर में प्रमुख मार्गों के किनारे बड़े-बड़े नाले खुले हैं। नालों की गहराई भी पांच फीट से लेकर 15 और 18 फी...