फरीदाबाद, जून 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को कोरोना के सात नए मामलों की पुष्टि की है। इनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं। जिले में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 38 हो गई। जिले में इस समय कोरोना के 21 सक्रिय मामले हैं। नए कोरोना संक्रमितों को होम आइसेलेशन में रहने की सलाह दी गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर नौ निवासी 40 वर्षीय पुरुष, सेक्टर- 14 से 21 वर्षीय पुरुष व 49 वर्षीय महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा सेक्टर-10 निवासी 27 वर्षीय महिला, सेक्टर-नौ से 18 वर्षीय नव युवक, सेक्टर-21 निवासी 66 वर्षीय महिला और गांव तिलपत निवासी 31 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए। मरीजों को खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत थी। जिसके बाद उन्होंने निजी अस्पताल जाकर को...