लखनऊ, जुलाई 5 -- कोरोना के दो मरीज बीते 24 घंटे में मिले हैं। दोनों मरीज सरोजनी नगर के हैं। गुरुवार को भी सरोजनी नगर के तीन मरीज मिले थे। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक सरोजनी नगर की महिला (37) और सैनिक कॉलोनी की महिला (40) में कोरोना की पुष्टि हुई है। इन दोनों के परिवारीजनों ने सांस लेने में तकलीफ, जुकाम होने पर डॉक्टर की सलाह पर जांच करवाई थी। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दोनों मरीज की कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना के 82 मरीज मिल चुके हैं, जबकि आठ सक्रिय मामले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...