बांदा, जुलाई 18 -- बांदा। संवाददाता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अफसाना शाह डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। बताया कि जल संस्थान शहर में गंदा और दूषित पानी सप्लाई कर रहा है। इससे शहरवासी पेयजल की गंभीर समस्या से परेशान हैं। पेट संबंधी बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। वहीं, अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। सड़कों पर लगीं ज्यादातर स्ट्रीट लाइटें खराब हैं। शाम होते ही सड़कों पर अंधेरा हो जाता है। बिजली विभाग के कर्मचारी स्मार्ट मीटर के नामपर लोगों से वसूली कर रहे हैं। इन सभी समस्याओं के जल्द से जल्द निस्तारण की मांग की है। इस दौरान प्रद्युम्न कुमार (लालू दुबे), वारिस अली, अफीस अली, इस्लाम, बी लाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...