मुरादाबाद, अगस्त 9 -- मुरादाबाद। अगस्त क्रांति आंदोलन की याद में कांग्रेस जय हिन्द यात्रा निकालेगी। यह कार्यक्रम मुरादाबाद जनपद में भी तय है। यात्रा के दौरान शहीद क्रांतिकारियों के स्मारकों पर संगठन की ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। जिला प्रवक्ता सुधीर पाठक ने बताया कि 10 अगस्त को यहां की यात्रा की अगुवाई पूर्व सांसद दानिश अली करेंगे। रविवार शाम करीब पांच बजे गलशहीद स्तिथ नबाब मज्जू खां की मजार से यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा मंडी चौक से दरीबा पान स्तिथ शहीद स्मारक पहुंचेगी। स्मारक पर आजादी के परवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद यात्रा जीआईसी चौराहा होते कानून गोयान हाथिवाला मंदिर पहुंचेगी। जहां सूफी अम्बा प्रसाद को श्रद्धांजलि देकर यात्रा का समापन होगा। जिलाध्यक्ष विनोद गुम्बर व महानगर अध्यक्ष जुनैद कुरैशी यात्रा का संचालन करेंगे...