पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के मेदिनीनगर डिविजन के कई क्षेत्रों में रविवार को बिजली आपूर्ति सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी। जेबीवीएनएल के मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता अवधेश कुमार बख्शी ने बताया कि हॉउसिंग कॉलोनी में निर्माणाधीन जल-शोधन संयंत्र से 33 केवी लाईन को शिफ्ट करने, 33/11 केवी पावर सबस्टेशन-रेड़मा और फिल्ड में अनुरक्षण कार्य, पेड़ों की टहनियों की छटनी के लिए बिजली आपूर्ति ठप रखी जाएगी। रेड़मा, मिनी बैरिया, न्यू पीएचडी, रांची रोड, हाउसिंग कॉलोनी, जीएलए कॉलेज, ओल्ड पीएचडी आदि फीडर में आपूर्ति ठप रहेगी। इससे हाउसींग कॉलोनी, रेड़मा, रांची रोड, जीएलए कॉलज, पांकी रोड, बाईपास रोड, टीओपी-2, कांदू मुहल्ला, बेलवाटीका, नई मुहल्ला, भूसही, आबादगंज, कुंजरा पट्टी में आ...