पलामू, नवम्बर 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। तकनीकी कार्य प्रस्तावित होने के कारण मेदिनीनगर शहर के कई क्षेत्रों में रविवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के सहायक विद्युत अभियंता अवधेश बक्शी ने बताया कि मेदिनीनगर शहरी क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी स्थित निर्माणाधीन जलशोधन संयंत्र से 33 केवी लाईन को शिफ्ट करने, रेडमा स्थित 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र और फिल्ड में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है। इसके अलावा पेड़-पौधों की टहनी की छंटाई का कार्य भी किया जाना प्रस्तावित है। सहायक अभियंता ने बताया कि शहरी क्षेत्रों के रेड़मा फीडर, मिनी बैरिया फीडर, न्यू पीएचडी फीडर, रांची रोड़ फीडर, हाउसिंग कॉलोनी फीडर, जीएलए कॉलेज फीडर, ओल्ड पीएचडी फीडर से जुड़े क्षेत्रों जैसे हाउसिंग कॉलोनी, रेड़मा, रांची रोड़, जीएलए कॉलोज, पांकी...