लखनऊ, अगस्त 27 -- नगर निगम के अफसरों को निरीक्षण में मिल रही भीषण गंदगी, ठेकेदार और सफाई कंपनियां बेलगाम लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। अधिकारी जहां जा रहे हैं, वहीं उन्हें कचरा और ध्वस्त सफाई व्यवस्था मिल रही है। गोमती नगर जैसे वीआईपी इलाकों की भी सफाई व्यवस्था बदहाल है। यहां शासन में सर्वोच्च पद पर तैनात एक बड़े अफसर के घर के पीछे भारी गंदगी मिली है। एलडीए कॉलोनी, कानपुर रोड, आशियाना क्षेत्र पूरी तरह गंदगी से जकड़ा हुआ है। स्थिति यह है कि न तो ठेकेदार झाड़ू लगवा पा रहे हैं और न ही कचरा उठवा पा रहे हैं। सबसे खराब स्थिति जोन-8, जोन-5 और जोन-2 की पाई गई है। जानकीपुरम और अलीगंज क्षेत्र भी बेहद बदहाल हो चुके हैं। बाकी अन्य जोन भी गंदगी से पटे पड़े हैं। नगर निगम के पर्यावरण अभियन्ता संजीव प्रधान ...