भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री के आगमन पर शहर में कई जगह पर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस की मुस्तैदी से लंबे समय तक जाम नहीं लगा। खासकर तिलकामांझी चौक पर कई बार जाम की स्थिति बनी रही। इस दौरान काफी तत्परता से जाम पर यातायात की पुलिस ने काबू पाया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए लोगों को गाड़ी लगाने के लिए भटकना पड़ा। प्रशासन की तरफ से गाड़ी लगाने के लिए जगह चिह्नित किया गया था। लेकिन लोग सुविधा अनुसार अपनी गाड़ी को पार्क कर सभा स्थल पर जाना चाहते थे। अन्य दिनों की तरह बसों का हुआ आवागमन अन्य दिनों की तरह गुरुवार को भी सरकारी और निजी बसों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह ही हुआ। इससे लोगों को काफी राहत मिली। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बसों के रूट में आंशिक रूप से बदलाव किया गया था। वीआईपी गा...