भागलपुर, अक्टूबर 27 -- नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता की वजह से शहर में शारदा पाठशाला स्कूल के सामने एनएच 80 पर नाली का पानी उबटकर सड़क पर बह रहा है। शुक्रवार को एनएच 80 निर्माण कंपनी के द्वारा सड़क को मोटर ग्रेडर से समतलीकरण किया गया। इस दौरान सड़क का मैटेरियल नाले में गिरने की वजह से नाला जाम हो गया है। नाला जाम होने की वजह से नाला का पानी सड़क पर उबटकर बह रहा है। एनएच 80 सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। आम राहगीर समेत छठ व्रती नाली के पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि जब पूरा शहर पर्व की तैयारियों में जुटा है। तब सड़क पर बह रहा गंदगी प्रशासन की लापरवाही दर्शाता है। श्रद्धालुओं का इसी मार्ग से होकर पूजा सामग्री खरीदने के लिए आना-जाना हो रहा है। स्थानीय निवासियों के अनुसार यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। ...