गोपालगंज, नवम्बर 16 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। जिले में एटीएम कार्ड बदलकर बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। शहर के आर्य नगर वार्ड संख्या 21 निवासी मूरत देवी से स्टेशन रोड स्थित एसबीआई एटीएम बूथ पर यह हेराफेरी हुई है। पीडिता ने इसकी लिखित शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई है। आवेदन में पीडिता ने बताया है कि 13 नवंबर की अपराह्न करीब 3:45 बजे वह अपने यूनियन बैंक खाते से 05 हजार रुपए निकालने के लिए स्टेशन रोड स्थित एसबीआई एटीएम पहुंची थीं इसी दौरान एटीएम बूथ में मौजूद एक अज्ञात युवक ने पर्ची निकालने के बहाने उसका एटीएम कार्ड चोरी-छिपे बदल दिया और उन्हें एक अन्य गोल्ड डेबिट कार्ड थमा दिया। घर पहुंचने पर उसके मोबाइल पर लगातार 10-10 हजार रुपए निकासी के मैसेज आने लगे। संदेह होने पर जब उन्होंने कार्ड देखा तो उन्हें पता चला कि उसका असली एटीएम कार्ड...