गुड़गांव, अप्रैल 30 -- गुरुग्राम। मिलेनियम सिटी में मंगलवार सुबह से चल रही तेज हवा ने गर्मी से थोड़ी राहत दिलाई। मौसम विभाग ने एक मई को हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। इसको लेकर मौसम विभाग ने गुरुग्राम से लेकर शनिवात तक के लिए येलो अलर्ट जारी कर सावधानी बरतने के निर्देश दिए है। मंगलवार को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को अधिकतम तापमान में 3.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। वहीं न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है,सोमवार के मुकाबले मंगलवार को न्यूनतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। सुबह से ही हल्की हवाओं ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत दी, लेकिन दोपहर 11 बजे के बाद निकली धूप ने लोगों को पसीने छुटा दिए। बस स्टैंड, राजीव चौक, ...