प्रयागराज, सितम्बर 28 -- प्रयागराज, संवाददाता। अमर शहीद सरदार भगत सिंह की 118वीं जयंती के अवसर पर रविवार को जार्जटाउन में न्यू अपना ब्लड बैंक का शुभारंभ हुआ। जेडी चैरिटेबल फाउंडेशन के तहत स्थापित ब्लड बैंक का उद्धाटन अतिथियों ने फीता काटकर किया। इस मौके पर संचालक व सर्जन डॉ. सुनील विश्वकर्मा ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या और जरूरत को देखते हुए आधुनिक सुविधाओं से युक्त ब्लड बैंक की शुरूआत की गई है। मेडिकल कॉलेज के सर्जन डॉ संतोष सिंह ने कहा कि ब्लड बैंक में सरकारी नियमों के अनुसार जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स उपलब्ध रहेगा। साथ ही थैलेसीमिया, एनीमिया व अन्य जटिल बीमारियों की स्थिति में निःशुल्क रक्त दिया जाएगा। इस मौके पर 75 यूनिट रक्तदान किया गया। ब्लड बैंक के प्रबंधक निखिल श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। रक्तद...