नोएडा, दिसम्बर 16 -- फोनरवा का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला शहर की समस्याएं बताकर समाधान की मांग की नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) की नवनियुक्त कार्यकारिणी ने मंगलवार को नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मुलाकात की। उन्हें शहर की समस्याओं से अवगत कराया और शीघ्र समाधान का निवेदन किया। सेक्टरों में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र ने बताया कि विधायक के निर्देश पर नोएडा प्राधिकरण ने आरडब्ल्यूए के साथ बैठक की। इसके बावजूद भी कई कार्य लंबित हैं। इससे नोएडा का समग्र विकास प्रभावित हो रहा है। फोनरवा के महासचिव केके जैन ने कहा कि नोएडा के सेक्टरों को जोड़ने के लिए इलेक्ट्रिक बसों की आवश्यकता है। उचित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के अभाव में लोगों को एक सेक्टर से दूसरे...