धनबाद, अप्रैल 20 -- धनबाद, संवाददाता शहर में रविवार से मंगलवार तक लोगों को एक बार फिर पानी संकट का सामना करना पड़ेगा। कारण डीवीसी की ओर से बिजली कटौती बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार डीवीसी ग्रिड व मैथन क्षेत्र में बिजली का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। मेंटेनेंस को लेकर मैथन में बने इंटकवेल की बिजली सुबह आठ बजे से शाम छह बजे काटी जाएगी। आठ बजे के बाद बिजली बहाल की जाएगी। इसके बाद रॉ वाटर मैथन से धनबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भेलाटांड़ पहुंचेगा, जहां से शहरी क्षेत्र में आंशिक रूप से जलापूर्ति की जाएगी। अधिकांश जलमीनार से आपूर्ति बाधित रहेगी। बता दें कि शहरी क्षेत्र में 19 जलमीनार के माध्यम से पांच लाख से अधिक आबादी के बीच पानी सप्लाई की जाती है। विभागीय अधिकारी का कहना है कि मैथन के इंटकवेल में 24 घंटे बिजली मिलने पर ही शहरी क्षेत्र में निय...