फरीदाबाद, अप्रैल 10 -- फरीदाबाद। नश मुक्त हरियाणा थीम के साथ चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) गुरुवार 10 अप्रैल को फरीदाबाद में प्रवेश करेगी। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने इसे लेकर बुधवार को लघु सचिवालय में महापौर प्रवीन जोशी और सभी वार्ड पार्षदों के साथ साइक्लोथॉन 2.0 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह और महापौर प्रवीण जोशी ने आमजन से आह्वान किया कि साइक्लोथॉन को पिंक थीम देने के लिए बढ़चढ़ कर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करें। साइक्लोथॉन-2.0 में जिले से लगभग 49098 से अधिक नागरिक अपना पंजीकरण करवा चुके है। महापौर प्रवीण जोशी ने आए हुए सभी नव निर्वाचित वार्ड पार्षद को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महिला पार्षद आगे आए और इस साइकिल यात्रा में महिलाओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी...