सिमडेगा, जनवरी 13 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। हिन्दू सनातन परंपरा में मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र स्नान, दान एवं पुण्य करने की परंपरा है। इसी भावना को आत्मसात करते हुए वनवासी कल्याण केंद्र झारखण्ड के तत्वावधान में मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को शहर में जरूरतमंद वनवासियों के सहयोग के लिए दान सेवा अभियान चलाया जाएगा। दान सेवा अभियान गांधी मैदान स्थित हनुमान वाटिका, महावीर मंदिर चौक तथा गुलजार गली में दान सेवा के विशेष स्टॉल लगाए जाएंगे। यह स्टॉल प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक आमजन के लिए खुले रहेंगे। कार्यक्रम के माध्यम से समाज से प्राप्त दान सामग्रियों का उपयोग अत्यंत जरूरतमंद एवं वंचित वनवासी परिवारों की सहायता के लिए किया जाएगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...