वाराणसी, अक्टूबर 11 -- वाराणसी। शहर (वरुणा इस पार के वार्डों) में शनिवार और रविवार सुबह पेयजल प्रभावित रहेगी। जलकल मुख्यालय में जल निगम की ओर काम के दौरान शुक्रवार को तकनीकी खराबी के कारण बड़ी आबादी को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पाएगा। केवल ट्यूबवेल से जिन इलाकों में पेयजल आपूर्ति होती है वहां इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। जलकल सचिव आर चौधरी ने कहा कि रविवार शाम से शहर में सामान्य रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू हो जाएगी। शनिवार और रविवार सुबह शहरवासियों के लिए टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...